PoliticsUP Live

मल्हनी उपचुनाव के लिए सपा, बसपा समेत 16 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे, दाखिल एक भी नहीं

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।नामांकन के पहले दिन आज शुक्रवार को कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन-पत्र खरीदे गए, इनमें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे समाजवादी पार्टी के दिवंगत कद्दावर नेता पारस नाथ यादव के पुत्र लकी यादव शामिल हैं। हालांकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया।

दो प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने इस सीट पर फिलहाल अपने प्रत्याशी नहीं घोषित किए हैं लेकिन दोनों पार्टियों के नेता प्रचार में व्यस्त हैं। सांसद और विधायक रह चुके धनंजय सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर पर्चा खरीदा है। बहुजन समाज पार्टी के जय प्रकाश दुबे के अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश प्रजापति, मौलिक अधिकार पार्टी के अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय समाज पक्ष के बृजेश कुमार, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिव के पलकधारी, निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी मोहन सहाय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के श्याम बहादुर,प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से शोभनाथ केवट, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नवीन कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी कृपाशंकर सी. पांडेय, निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा यादव, भारतीय समता समाज पार्टी के विजय कुमार प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह तथा भारतीय मानव समाज पार्टी के जीत लाल निषाद द्वारा भी नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
इस उपचुनाव में जोर आजमाइश करने वाले प्रत्याशी 16 अक्टूबर तक किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम सदर के न्यायालय कक्ष में पर्चा दाखिल कर सकते हैं।नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसलिए नामांकन कक्ष सहित एक तिहाई कलेक्ट्रेट परिसर में बैरीकेडिंग की गई है। भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button