State
उप्र: रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 12 लोग घायल
बांदा, जनवरी । बांदा जिले में चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव के पास बांदा से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस और ट्रक में हुई सीधी भिड़ंत में 12 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे 24 मुसाफिरों को लेकर रोडवेज की एक बस बांदा से गोरखपुर जा रही थी। रास्ते में अतरहट गांव के पास फतेहपुर से बांदा आ रहे एक ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज हो रहा है।
उन्होंने बताया, “दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और सहायक ट्रक छोड़कर भाग गए हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।”