बलिया:अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में 12 ने किया नामांकन
अध्यक्ष, मंत्री व उपाध्यक्ष के लिए होगी कांटे की टक्कर
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को अधिवक्ता भवन में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। एल्डर्स कमेटी के समक्ष कुल 12 उम्मीदवारों ने बारी बारी से अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बीच चुनावी गहमागहमी तेज हो गया।
एल्डर्स कमेटी चेयरमैन परवेज कमाल पाशा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अमरजीत सिंह, शौकत अली, हृदयानंद सिंह, मंत्री/सचिव पद के लिए अतुल प्रकाश सिंह यादव, दिलरोज अहमद, दिनेश प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु अनिल कुमार गुप्ता, परवेज अहमद, सत्यप्रकाश उपाध्याय ने नामांकन किया। जिनके बीच आगामी 2 सितंबर को चुनाव होना तय है। जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए शिवानंद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए सविता सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासक अहमद रजा ने एक-एक की संख्या में अपना नामांकन पत्र जमा किया। जिसके कारण इन तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।
124 अधिवक्ताओं की नई मतदाता सूची के आधार पर सभी अधिवक्ता आगामी 2 सितंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एल्डर्स कमेटी चेयरमैन परवेज कमाल पाशा के साथ सदस्य ज्ञानचंद्र प्रजापति, सरफराज अहमद, लाल बहादुर सिंह, एवं नागेंद्र सिंह ने नामांकन कार्य को सकुशल संपन्न कराया। इस मौके पर सुरक्षा हेतु एहतियातन स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।