Astrology & ReligionVaranasi

श्रावण मास के 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख भक्तों ने विश्वनाथ धाम में किए बाबा के दर्शन 

  • साल का पहला दिन हो,शिवरात्रि या सावन, हर मौके पर शिव भक्तों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी
  • वाराणसी की अच्छी कनेक्टिविटी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की राह कर दी है आसान
  • योगी सरकार ने सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से करवाई थी पुष्प वर्षा
  • शिव भक्तों के लिए योगी सरकार ने बिछाया रेड कॉर्पेट, गुलाब की पंखुड़ियों से श्रद्धालुओं का होता है स्वागत

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम में जब सुविधा ,सुरक्षा और सुगमता के साथ बाबा का दर्शन होने लगा तो श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड आमद के साथ मोहर लगा दी। साल का पहला दिन हो,शिवरात्रि का पर्व  या सावन, सभी मौके पर शिव भक्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। श्रावण मास के 42 दिन में 1 करोड़ 13  लाख 73 हज़ार भक्तों ने विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन किये, जबकि हर सोमवार को औसतन 5 से 6 लाख भक्त दर्शन कर रहे हैं। योगी सरकार ने सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई थी। वहीं हर सोमवार मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए रेड कॉर्पेट बिछाकर गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत कर रहा है।

 

काशी का कायाकल्प कर मोदी-योगी ने काशी के विकास मॉडल की नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है।देश दुनिया से वाराणसी की अच्छी कनेक्टिविटी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की राह आसान कर दी है। 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित होने के बाद धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड आमद हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हज़ार 541 श्रद्धालुओं ने शाम 6 बजे तक बाबा के दर्शन कर लिए  है, जबकि पिछले सावन में 1 करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे ।

जुलाई में 70 लाख शिवभक्तों ने लगाई थी दरबार में हाजिरी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावण में जुलाई महीने में 70 लाख शिव भक्तों  ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी। जबकि 1 अगस्त से 13 अगस्त तक 37,77,000 श्रद्धालुओं ने महादेव के चौखट पर शीश नवाया। 14 अगस्त को शाम 6 बजे तक 5,96,541 भक्तों ने विशेश्वर के दर्शन किये। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कुशल शिल्पी की तरह गौरवशाली अतीत के साथ वर्तमान को समृद्धशाली कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर ही पर्यटक को सभी सुविधाएं मिल रही है।  खाना ,रहना, जन सुविधाएं, तेज गर्मी से बचने के लिए शेड, कारपेट, कूलर और सुगम दर्शन ने दर्शनार्थियों के मन में  सुविधा और सुरक्षा का विश्वास पैदा कर दिया है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button