
Breaking News
ट्रामा सेंटर और नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में 4 पॉज़िटिव मिले
सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चिकित्सालय में हड़कंप मचा हुआ है। इस अस्पताल के ट्रामा सेंटर में गंभीर रोगों का इलाज करवा रहे 2 रोगियों की कोरोना पॉज़िटिव होने की रिपोर्ट अस्पताल को तब प्राप्त हुई जब वे डिस्चार्ज हो चुके थे। रिपोर्ट आने के बाद पूरे अस्पताल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को आई कोरोना वायरस रिपोर्ट में सिंगरौली में एक बार फिर 4 नए संक्रमित मरीज पाये गए हैं इनमें से 2 मरीज बैढन के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज हैं और दो एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल के कर्मी संक्रमित मिले हैं। प्रशासन इन सभी की ट्रैवल व कांटैक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटा है।