UP Live

जिले के अधिवक्ता डीएम पोर्टिको और ट्रेजरी ऑफिस के सामने नारेबाजी और प्रद्र्धन किये

वाराणसी। यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर जिले के अधिवक्ता सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे और डीएम पोर्टिको और ट्रेजरी ऑफिस के सामने नारेबाजी और प्रद्र्धन किये। सेंट्रल बार की तरफ से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ संजीव कुमार को दिया गया। ज्ञापन में अधिवक्ताओ की लगातार हो रही हत्या पर नाराजगी जताई गई और परिजनों को मुआवजा देने के साथ अधिवक्ताओ के लिए हर वर्ष पहले से घोषित 40 करोड़ का बजट आवंटित करने,70 वर्ष से नीचे मृत अधिवक्ताओ को मिलने वाली 5 लाख की धनराशि तत्काल आवंटित करने और अधिवक्ताओ की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पीड़ित अधिवक्ताओ को असलहा लाइसेंस जारी करने की मांग की गई। मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।ज्ञापन सेंट्रल बार अध्यछ शिवपूजन सिंह गौतम और महामंत्री बृजेश मिश्र ने दिया,प्रदर्शन में बनारस बार अध्यछ राजेश मिश्र महामंत्री विनोद शुक्ल,शैलेन्द्र सरदार,संजय दाढ़ी,रंजन मिश्र,विजयशंकर सिंह,रामकृष्ण पांडेय,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,नागेंद्र सिंह,अरुण सिंह झप्पू,घनश्याम सिंह,राजा आनंद ज्योति सिंह,सूर्यभान सिंह,प्रवीण मिश्र,प्रदीप सिंह,जयश्री पाठक,आशीष सिंह,कन्हैया पटेल,अंशुमान सिंह,अरुण दुबे,सुरेश यादव,कृपाशंकर श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button