UP Live

प्रदेश के भंडार गृहों की क्षमता बढ़ेगी

राज्य भंडारण निगम के प्रबन्ध निदेशक ने पहड़िया में की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

वाराणसी। राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी ने आज पहड़िया स्थित निगम कार्यालय में 3 मंडलों की समीक्षा किया।इस दौरान चावल गेंहू भंडारण की स्थिति आदि का जायजा लिया। उनके साथ निगम के जनरल मैनेजर संजीव राय भी मौजूद रहे। बैठक में तीन मंडलों आजमगढ़ , वाराणसी व विंध्यांचल मंडल के अधिकारी आये थे।। उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए नई कवायद शुरू हुई है अब किसानों को इसका सीधा लाभ भी मिलने वाला है। नई योजना वेयरहाउस डेवलपमेंट अथार्टी के तहत किसानों को भंडार गृह में एक लाख का चावल रखने पर 90,हजार का लोन भी बैंक से दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीनों मंडलों की समीक्षा बैठक में एक ही तरह की शिकायत सामने आई । जिसके तहत भंडार गृहों के क्षमता की कमी पता चली है। अब उसे ठीक करने की कवायद पूरे प्रदेश में शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पहले 27 मीट्रिक टन का चट्टा गोदामों में लगाया जाता था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 29 मीट्रिक टन किया जाएगा। यह भी कहा कि रेलवे ने 24 घंटे लोडिंग का नया नियम बना दिया है ।जिसके तहत ठेकेदारों और विभाग को समय से उठान न कर पाने के कारण भारी जुर्माना देना पड़ता था। अब इस स्थिति में भंडारगृहों के लोडिंग स्थान व निश्चित समय पर लाइट आदि की व्यवस्था समुचित की जायेगी। उन्हों ने व्यवस्था सुचारू करने का तत्काल निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26 लाख मीट्रिक टन धान का भंडारण किया जा चुका है। जबकि 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ठेकेदारों के लंबित पेमेंट आदि को भुगतान करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं । शीघ्र ही सभी लंबित भुगतान कर दिए जाएंगे। इसके पूर्व प्रबंध निदेशक ने पहाड़ियां स्थित गोदाम नंबर 1 का औचक निरीक्षण किया तथा वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर स्थित कार्यालय का निरीक्षण कर कई फाइलों को पलट कर देखा तथा यहां फाइलों के रखरखाव आदि को और बेहतर करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया बाद में उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button