Crime

तुलसीघाट पर नहाते समय डूबा युवक

  • घंटों बाद युवक का शव बरामद किया जा सका. तैरते समय जलभंवर में फंसने से हुई मौत

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने प्रयागराज से बनारस घूमने आया युवक बुधवार की सुबह तुलसीघाट पर नहाते समय डूब गया। युवक को डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई और जल पुलिस को बुलाया। आनन फानन पुलिस बल के लोगों ने गोताखारों को गंगा में उतारा, काफी देर की कवायद के बाद युवक का शव बरामद हो सका। कपड़ों में मिले कागज और मोबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त हुई तो पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी।

बुधवार की सुबह प्रयागराज के सरायइनायत निवासी नीलेश गुप्ता (18) तुलसी घाट पर आए थे। पहले घाट पर बैठे रहे और फोटो खींची, इसके बाद गंगा में स्नान करने के लिए उतर गए। गंगा में नहाते समय पहले किनारे पर थे बाद में तैरते हुए अंदर की ओर चले गए। कुछ दूर पर तेज प्रवाह और जलभंवर में आने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया ओर डूब गए। घाट पर युवक को डूबता देखकर लोगों ने आवाज लगाई और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब गया था। जानकारी पाकर जल पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से डूबे नीलेश का शव पानी से बाहर निकाला। गोताखोरों ने नीलेश का शव पुलिस को सौंप दिया। जल पुलिस ने भेलूपुर थाने को घटना की सूचना दी। परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

गंगा में डूबने से बच्ची की मौत

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के रानीघाट पर बुधवार को मां के साथ गंगा में स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी मे डूबकर एक बच्ची की मौत हो गयी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा निवासी मनीष पांडेय की पुत्री ओशिका वत्स 12 वर्ष बुधवार को मां के साथ रानीघाट पर गंगा में स्नान कर रही थी। स्नान के दौरान उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे डूब गयी। यह देखकर माँ के साथ ही अन्य लोगों ने शोर मचाया तो कुछ देर बाद मल्लाहों ने उसे पानी से बाहर निकाला। परिजन उसे लेकर मण्डलीय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button