Varanasi

योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से बनवाया पक्का घाट

स्व. शास्त्री के पैतृक आवास के समीप बनवाया गया पक्का घाट, वाराणसी के प्रस्ताावित दौरे में उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी

  • रामनगर स्थित उनके आवास का पुनरुद्धार करा पहले ही संग्रहालय बनवा चुकी है डबल इंजन की सरकार 

वाराणसी : योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से पक्का घाट बनवाया है। यह घाट उनके पैतृक आवास के समीप गंगा तट पर है। वहीं भाजपा की डबल इंजन की सरकार रामनगर स्थित उनके आवास का पुनरुद्धार करा पहले ही संग्रहालय बनवा चुकी है। रामनगर स्थित शास्त्री घाट श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधा वाला बनाया गया है। घाट को हेरिटेज लुक देने के लिए चुनार के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। संभावना है कि अपने प्रस्तावित दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शास्त्री घाट का उद्घाटन कर सकते हैं।

द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में योगी सरकार ने उनके घर के करीब सुविधायुक्त पक्के घाट का निर्माण कराया है। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि शास्त्री घाट के निर्माण में हेरिटेज लुक दिखाने पर विशेष ध्यान दिया गया है ,जिससे आसपास के ऐतिहासिक किले और इमारतों से घाट का वास्तुशिल्प मिलता जुलता दिखाई दे। घाट के निर्माण में हेरिटेज लाइट और हरियाली का विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लगभग 10.55 करोड़ की लागत से घाट का निर्माण हुआ है। घाट की लम्बाई लगभग 130 मीटर है । घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं  के लिए पार्किंग व घाट पर सीढ़ियों के अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धों के लिए रैंप है। शास्त्री घाट काशी नरेश के रामनगर किला के पास स्थित है। किला के पत्थरों से मिलते जुलते चुनार के स्टोन का भी घाट के निर्माण में इस्तेमाल किया गया है । इस पक्के घाट के निर्माण से गंगा पार में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button