Cover StoryNational

पीली क्रांति के सपने को साकार करेगी योगी सरकार,उपज बढ़ाकर रोकेंगे तेल का उबाल

अगले पांच साल में 40 फीसद उपज बढ़ाने का लक्ष्य.बढ़िया बीज, सिंचन क्षेत्र में खेती के विस्तार, इंटर क्रॉपिंग से बढ़ाएंगे उपज.

  • गिरीश पांडेय

योगी सरकार तिलहन के उत्पादन को बढ़ाकर पीली क्रांति (यलो रिवोल्यूशन) के सपने को साकार करेगी। इस पर काम तो योगी सरकार-01 में ही शुरू हो चुका था। नतीजे भी अच्छे रहे। 2019 में देश में सर्वाधिक तिलहन उत्पादन के लिए प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित करना इसका सबूत है। इसके बावजूद राष्ट्रीय संदर्भ में देखेंगे तो अब भी प्रदेश में तिलहन के उत्पादन की बहुत संभावना है। इसी संभावना को आकार देने के लिए योगी सरकार -02 में रणनीति बनाकर तिलहन फसलों का रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करने की रणनीति तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री की रणनीति सफल रही तो आने वाले समय में खाद्य तेल के दामों में उबाल (तेजी) मीडिया की सुर्खियां नहीं बनेंगी। सरकार किसानों को अनुदान पर गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध कराकर उपज बढ़ाने के साथ, तिलहनी फसलों की अंतः फसली (इंटर क्रॉपिंग) खेती और सिंचित क्षेत्र में रकबे को विस्तार देकर ऐसा करेगी। पिछले दिनों मंत्रिपरिषद के समक्ष विभाग ने इस बाबत अपनी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण भी दिया था। खरीफ के आगामी सीजन से इस पर अमल भी शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सरसों उत्तर प्रदेश की तिलहन की प्रमुख फसल है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के डायरेक्टरेट ऑफ इकोनॉमिक्स एन्ड स्टेटिस्टिक्स की ओर से जारी (साल 2013 से 2015-16) आंकड़ों के अनुसार भारत मे राई और सरसों की खेती 6.06 मिलियन हेक्टेयर में होती है। इस रकबे का 10.4 फीसद (0.63 मिलियन हेक्टेयर) हिस्सा उत्तर प्रदेश का है। 7 मिलियन टन उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी 0.64 मिलीयन टन (9.1%) है। प्रति हेक्टेयर देश की औसत उपज 1154 किलोग्राम की तुलना में प्रदेश की उपज 1020 कुंतल है।

हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार ने तिलहन उत्पादन में ठीक-ठाक प्रगति की है। इसी दौरान प्रदेश को तिलहन के उत्पादन के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार भी मिला। यही नहीं 2016-2017 के दौरान तिलहन के उत्पादन में करीब 45 फीसद की वृद्धि हुई। इस दौरान उत्पादन 12.41 मीट्रिक टन से बढ़कर 17.05 मीट्रिक टन हो गया। इसी समयावधि में प्रति कुंतल उत्पादकता 935 किलोग्राम से बढ़कर 1065 किलोग्राम हो गई।

आत्म निर्भरता के लिए उठाए गए कदम

इतना सब होने के बावजूद प्रदेश में खाद्य तेलों की खपत की तुलना में मात्र 30 से 35 फीसद ही तिलहनी फसलों का उत्पादन होता है। सरकार अब क्षेत्रफल, उत्पादकता और उत्पादन बढ़ाएगी। पिछले दिनों मंत्री परिषद के समक्ष कृषि उत्पादन सेक्टर ने जो प्रस्तुतिकरण दिया उसके मुताबिक अगले पांच साल में तिलहन फसलों का रकबा बढ़कर 2884 लाख हेक्टेयर, प्रति कुंतल उत्पादकता 1241 किलोग्राम और उत्पादन 35709 मीट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

कैसे होगा ये सब

किसी भी फसल के उत्पादन में 20-25 फीसद भूमिका गुणवत्तापूर्ण बीज की होती है। सरकार इसके लिए कृषि बीज विकास निगम और कृषि विश्वविद्यालयों के माध्यम से बेहतर उपज और अधिक तेल का परता देने वाली प्रजातियों का प्रमाणित (सर्टिफाइड) एवं फाउंडेशन (आधारीय ) बीज का उत्पादन कराकर इनको अनुदानित दर पर किसानों को देगी।

इसके लिए बीज आवंटन की मात्रा 2905 कुंतल से बढ़ाकर 18250 कुंतल की जाएगी। खेती योग्य असमतल भूमि पर अपेक्षाकृत दक्ष सिंचाई विधाओं (स्प्रिंकलर एवं ड्रिप) का प्रयोग कर तिलहन फसलों का रकबा बढाया जाएगा। लघु एवं सीमांत किसानों का सारा फोकस खाद्यान्न की फसलों पर होता है। चूंकि इन किसानों की संख्या करीब 90 फीसद है। लिहाजा तिलहन फसलों के प्रति इनकी अनिच्छा पैदावार बढ़ाने में बड़ी बाधा है। इस श्रेणी के किसानों को तिलहन की फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इनको मिनीकिट वितरित करेगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: