
देवरिया । जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक वृद्ध महिला और पुरुष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
लार थाना क्षेत्र के नैनी के रहने वाले रामाकान्त (55) पुत्र राम लाल भैंस चराने के लिए खेत की तरफ गए थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पत्नी इंद्रावती और बेटा संजय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
दूसरी तरफ मईल थाना क्षेत्र के नरियाव के रहने वाली भगनी देवी (60) पति हरि किशुन पाल खेत की तरफ बकरी चराने के लिए गई थी। अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर बच्चे जितेन्द्र और सुरेन्द्र का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।(हि.स.)