NationalUP Live

वक्फ के नाम पर भड़काई जा रही हिंसा, मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर की गई हत्याः योगी

बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं, मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में भुगत रहा हिंदूः सीएम.तीन वर्ष पहले हम सरदार पटेल के जन्मदिन पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम से जुड़े थे तो सपा मुखिया भारत के तोड़क जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थेः मुख्यमंत्री .

  • महापुरुषों का अपमान उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो कांग्रेस व सपा का डीएनए अब तक करता रहा हैः योगी
  • बोले- हर हिंदुओं की रक्षा के लिए भाजपा प्रतिबद्ध, दुनिया में पीड़ित हिंदू हिंदुस्तान में ही शरण लेने को होगा मजबूर
  • आरोपः सपा व कांग्रेस से जुड़े होते हैं दलितों व वंचितों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोग

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश व राज्य में वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा की गई है। उनके पास कागज या राजस्व रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए संसद में संशोधन विधेयक पारित हुआ। अब कार्रवाई हो रही है तो हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कल तीन हिंदुओं की घर से खींचकर हत्या की गई। यह सभी दलित, गरीब व वंचित हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है। यह लैंड राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो गरीब भी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा। वहां सरकार अच्छे फ्लैट बनाकर उसे उपलब्ध कराएगी। इन्हें (विपक्षी दलों) भय है कि ऐसा हुआ तो इनका वोटबैंक और गुमराह करने की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत रविवार को भागीदारी भवन में आयोजित कार्यशाला में अपने विचार रखे।

मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में भुगत रहा हिंदू

बांग्लादेश की घटना को लेकर राज्यसभा सांसद, एससी-एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष व यूपी के पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की तीन वर्ष पहले लिखी पुस्तक का जिक्र करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी पुस्तक को अवश्य पढ़ें। यह पुस्तक आजादी के समय के दो दलित महायोद्धाओं की चर्चा करते हुए उनके तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित है। एक तरफ बाबा साहेब ने कहा था कि मेरा आदि और अंत भी भारतीय के रूप में रहेगा। मैं अपनी पहचान इसी रूप में बनाए रखना चाहता हूं। दूसरी तरफ जोगेंद्र नाथ मंडल थे, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया, लेकिन एक वर्ष भी पाकिस्तान में नहीं रह पाए। मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में हिंदू भुगत रहा है।

बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं। कांग्रेस, सपा व ममता बनर्जी ने उनके पक्ष में आवाज नहीं उठाई, यह आवाज केवल भाजपा ने उठाई। भाजपा प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है, इसी के लिए सीएए भी बनाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्ताान में कोई सिख, हिंदू, जैन, बौद्ध यदि प्रताड़ित हैं और वह भारत में आया है तो उसे नागरिकता मिल जाए, लेकिन कांग्रेस और सपा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। यह वही दल हैं, जो दलितों व वंचितों का अधिकार छीनते हैं। इनकी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग भी सपा व कांग्रेस से जुड़े होते हैं, लेकिन सरकार ऐसे लोगों को ठीक करती है, जिससे वे कब्जा न कर पाएं।

पाकिस्तान, बांग्लादेश में पीड़ित हिंदु हिंदुस्तान नहीं आएगा तो कहां जाएगा

सीएम ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में जो वंचित-दलित हिंदु था, उनको सीएए एक्ट के तहत भारत की नागरिकता देने के कार्य को जब पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया तो इन लोगों (विपक्षी दलों) ने देश में आंदोलन, आगजनी, तोड़फोड़ की, लेकिन सरकार ने दृढ़ता से उसका सामना करते हुए नागरिकता देने का कार्य किया। पाकिस्तान, बांग्लादेश या दुनिया में कहीं भी पीड़ित हिंदु होगा, वह अंततः हिंदुस्तान में ही शरण लेने को मजबूर होगा। कांग्रेस, सपा व टीएमसी जैसे दलों ने उन्हें शरणार्थी के रूप में रखा, लेकिन भाजपा ने अपनाया।

राष्ट्रनायकों के अपमान पर उतारू है कांग्रेस व सपा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस व सपा राष्ट्रनायकों के अपमान पर उतारू है। 2012 में सपा सरकार बनने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि सामाजिक न्याय के जितने भी स्थल बनाए गए हैं, उन्हें तोड़वाएंगे और इसमें मैरिज हॉल खुलवाएंगे। लखनऊ में मान्यवर कांशीराम के नाम पर बने विश्वविद्यालय, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम था, जिसे बदल दिया गया, लेकिन हम लोगों ने घोषणा की कि कन्नौज में यह बाबा साहेब के नाम पर ही होगा।

छत्रपति शिवाजी के खिलाफ वक्तव्य और औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं

सीएम योगी ने कहा कि यह लोग सामाजिक न्याय के प्रतीक महापुरुषों को अपमानित करते रहे हैं। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ वक्तव्य देते हैं और औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं। तीन वर्ष पहले जब हम लोग प्रदेश में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम से जुड़े थे तो सपा मुखिया भारत के तोड़क जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे। जब भारत के महापुरुष के सम्मान की बात आती है तो यह लोग कोई न कोई प्रोपोगंडा फैलाते हैं, जिससे समाज को बांटने का कार्य किया जा सके। छत्रपति शिवाजी, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा का अपमान उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो कांग्रेस व सपा का डीएनए अब तक करता रहा है।

हम सही तथ्य नहीं रखे तो राजनीतिक सीढ़ियों पर चढ़कर सत्ता की ऊंची दुकानों के पकवानों का स्वाद लेकर वंचितों को अधिकारों से वंचित करेंगे अन्य दल

मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र व विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों व महिलाओं के लिए कौन से कार्य किए हैं और उनकी उपलब्धि व परिणाम क्या हैं। कौन से ऐसे कारक थे, जो बाबा साहेब के सपनों को साकार करने में बाधक थे। जब हम सही तथ्य जनता के सामने रखेंगे ही नहीं, तो गुमराह करने वाले दल राजनीतिक सीढ़ियों पर चढ़कर सत्ता की ऊंची दुकानों के पकवानों का स्वाद लेकर दलितों, गरीबों, को उनके अधिकारों से वंचित करते रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में विपक्षी दिलों ने जनता के सामने फैलाया मायाजाल

सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रकरण को याद किया और कहा कि चुनाव के समय यह लोग भारत का संविधान लगी फर्जी पुस्तिका प्रिंट कराते हैं और जगह-जगह जाकर जनता के सामने मायाजाल फैलाते हैं। किसी से छिपा नहीं है कि उस समय इन लोगों ने कैसी-कैसी बातें कहीं।

बाबा साहेब का अपमान करने वाले लोग कौन थे

सीएम ने कहाकि बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने वाले लोग कौन थे। 1952 में बाबा साहेब को चुनाव हरवाया गया। 1954 उपचुनाव में बाबा साहेब के निजी सहायक को उनके खिलाफ लड़ाया। उस समय पीएम नेहरू ने बाबा साहेब के खिलाफ प्रचार किया और उन्हें परास्त करवाया। अंततः हिंदू महासभा के एक सदस्य ने पुणे की सीट छोड़ी, तब डॉ. आंबेडकर संसद में जा पाए।

देश तोड़क तत्वों के साथ खड़ी है कांग्रेस व सपा

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस व सपा देश तोड़क तत्वों के साथ खड़ी रही है। हम लोगों ने पिछले सत्र में विधानसभा व विधान परिषद के प्रत्येक सदस्य को संविधान की मूल प्रति भेंट की थी। कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहेब का अंतिम संस्कार तक नहीं होने दिया। उनका स्मारक तक नहीं बनने दिया। 1976 में देश के संविधान की प्रस्तावना में संशोधन करके ऐसे शब्द डाल दिए गए, जिसके खिलाफ स्वयं बाबा साहेब ने तर्क दिए थे। पीएम मोदी ने बाबा साहेब के पंचतीर्थ को विकसित कर उन्हें सम्मान दिया। कांग्रेस हो या सपा, टीएमसी हो या वामपंथी दल, यह सभी लगातार बाबा साहेब व सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के खिलाफ षडयंत्र रचते रहे।

दलित-वंचित बस्ती में जाएं कार्यकर्ता और सही तथ्य रखें

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का इंटरनेशनल सेंटर, स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र स्थापित कर रहे हैं। जहां बाबा साहेब के दर्शन पर शोध हो सके। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बाबा साहेब की पावन जयंती पर इन मुद्दों को लेकर दलित-वंचित बस्ती में जाएं और सही तथ्य रखें।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश, समेत योगी सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button