Crime

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में दो जवान घायल

नियंत्रण रेखा के पास संदिग्धों पर सुरक्षा बलों ने की गोलीबारी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के किश्तगढ इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने आज तड़के सेना के इलाके में हमला किया जिसके जवाब में सेना ने कार्रवाई की और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इससे पहले बुधवार को डोडा जिले के देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी।

ग्राम सुरक्षा गार्ड (वीजीडी) ने देसा के वन क्षेत्र चल रहे आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान कलान भाटा क्षेत्र के गांव के बाहर और पंचन भाटा के पास संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर गोलीबारी की थी।गौरतलब है कि डोडा जिले में गत 15 जुलाई की शाम को एक संयुक्त तलाश अभियान में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गये थे। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौंरान सेना के कैप्टन सहित चार जवानों ने दम तोड़ दिया था। सेना के शहीद जवानों की पहचान कैप्टन ब्रृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और अजय रूप में हुई थी।

नियंत्रण रेखा के पास संदिग्धों पर सुरक्षा बलों ने की गोलीबारी

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों पर गोलीबारी की।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज तड़के दो संदिग्धों को देखा और उन पर गोलियां चलायी तथा आसपास की चौकियों को भी अलर्ट किया। सेना और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।(वार्ता)

नक्सलियों के विस्फोट में दो जवान शहीद

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button