
Crime
ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना अराव के गांव खेरिया के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कट कर दो सगी बहनों की मौत हो गई ।पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिले के थाना अराव के गांव खेरिया निवासी बलवीर खान की 19 वर्षीय पुत्री बुज बानो और 18 वर्षीय पुत्री रूबी बानो शुक्रवार को रेलवे लाइन पार कर घास काटने जा रही थी। दोनों बहने रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी शिकोहाबाद की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई जिसके फल स्वरुप दोनों बहनों को गंभीर चोटें आई जिसमें रूबी बांनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।(वार्ता)