UP Live

चक्रवात के चलते चेन्नई जाने आने वाले दो विमान हुए निरस्त,यात्री लौटे

वाराणसी। चक्रवाती तूफान का असर आज विमान सेवाओं पर भी पड़ा,काशी से चेन्नई जाने व आने वाली दो विमानन कम्पनियों ने आज अपनी सेवा कल तक के लिए रद्द कर दी। बंगाल की खाड़ी में उभरे चक्रवाती तूफान के चलते वाराणसी से चेन्नई के बीच संचालित होने वाली दो विमान सेवाओं को आज रद्द करना पड़ा। विमानन कंपनी द्वारा विमान सेवा रद्द करने की जानकारी यात्रियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से दे दिया गया है। अब उन यात्रियों को कल यानि शुक्रवार को जाने वाले विमान से ही भेजा जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि जो यात्री टिकट रद्द कराएंगे उनके पैसे वापस भी कर दिए जाएंगे। बता दें कि वाराणसी से चेन्नई के बीच दो विमान संचालित होते हैं। जिसमें इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-513 सुबह 10.15 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरता है जो दोपहर 12.50 बजे वाराणसी उतर जाता है। यही विमान वाराणसी से 6ई 514 दोपहर 1.45 बजे उड़ान भरता है जो 4.15 बजे चेन्नई पहुंचता है। दूसरा विमान स्पाइसजेट द्वारा संचालित किया जाता है। दोनों विमानों के निरस्त होने से यात्री होटलो व घरों को वापस लौट गए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: