
श्रीनगर । शहर के बेशेंबर नगर इलाके में रविवार को एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। घायलों को 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ स्थल पर मीडियाकर्मियों से बात करते बताया कि मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों आतंकवादी हाल ही में मैसूमा में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दूसरा घायल हो गया था। मैसूमा में हमले के बाद मारे गए दोनों आतंकवादियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
आईजीपी ने बताया कि आज की मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आईजीपी ने कहा कि मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि चाहे पाकिस्तानी हों या स्थानीय आतंकवादी, जो किसी भी निर्दाेष पुलिसकर्मी, पत्रकार या नागरिक पर हमला करते हैं, उन्हें मार गिराया जाएगा। मकान मालिक के सवाल पर आईजीपी ने कहा कि इन आतंकवादियों को आश्रय देने वाले मकान मालिक की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दोनों आतंकियों की पहचान पाकिस्तान निवासी आदिल भाई और मुबाशीर भाई के रूप में हुई है। आदिल भाई मध्य कश्मीर के लिए लश्कर का शीर्ष कमांडर था।
उन्हाेंने बताया कि रविवार सुबह जिले के बेशंबर नगर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर श्रीनगर पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान क्षेत्र के एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक शीर्ष कमांडर सहित दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के शवों के साथ सुरक्षाबलों ने हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी तथा सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत मौके से निकालकर श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी रूकने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया।(हि.स.)
आतंकी फंडिंग में एसआईए ने कश्मीर घाटी सहित दिल्ली और अनंतनाग में की छापेमारी
आतंकी फंडिंग मामले में नवगठित राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कश्मीर घाटी में अनंतनाग तथा दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की है। राज्य जांच एजेंसी की टीमों ने दिल्ली में तीन जगह, हरियाणा के फरीदाबाद में एक और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में दो जगहों पर छापेमारी की है।राज्य जांच एजेंसी ने जिन लोगों के घरों में छापे मारे उनमें कुछ वकील भी शामिल हैं। इन्हें जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी और अलगाववादी नेटवर्क को बनाए रखने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित एक चैनल से धन प्राप्त हुआ था। राज्य जांच एजेंसी ने हाल ही में श्रीनगर में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारियों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा धन जुटा कर भारत भेज रहा था जिसमें आतंकवादी और अलगाववादी नेटवर्क, उनके कार्यक्रमों और गतिविधियों को जम्मू-कश्मीर और अन्य भागों में बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाए। यह सब एक आपराधिक साजिश के तहत हुआ। तकनीकी सुबूतों और बैंकिंग लेनदेन ने दिल्ली में तीन लोगों, फरीदाबाद में एक व्यक्ति और अनंतनाग में दो व्यक्तियों की पहचान की जो इस साजिश में शामिल थे। अधिकारियों ने दावा किया कि तकनीकी सुबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि वे पाकिस्तान स्थित मास्टरमाइंड के लगातार संपर्क में हैं। तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और दस्तावेज जैसी आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर जब्त की गई है।