news

रोहनिया ,वाराणसी। रोहनिया पुलिस व क्राइम ब्रांच ने लूट के मामले में वांछित दो बाल अपचारी और रानीबाजार राजातालाब निवासी रतन चंद्र (सोनार) को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से लूट का आभूषण बरामद हुआ। वहीं जिस वाहन से घटना को अंजाम देते थे उसे भी पुलिस ने बरामद किया। आगे की कार्रवाई में एक को जेल वहीं दो बाल अपचारी को बाल सुधारगृह भेजा गया। बाल अपचारियों की माने तो लूट के माल को वो  रतन सेठ को बेचते थे और पैसा लेते थे।

गांजा बेचने वाला गिरफ्तार

रोहनिया। रोहनिया मुखबिर की सूचना पर करीमुल्ला चौराहे से सुइचक खिड़की की ओर जाने वाले मार्ग पर 1 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ सुभाष नगर रोहनिया निवासी राजेश राजभर उम्र 35 वर्ष को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।