Varanasi

कूड़ा उठाने वाले वाहन चालकों की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग

वाराणसी। घरों से कूड़ा उठ रहा है या नही इसकी मानिटरिंग की कवायद नगर निगम ने भी शुरू कर दी है। इसके लिए नया सिस्टम डिवेलप किया गया है । जिसमें घर से कूड़ा उठते ही कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच जाएगी । नगर आयुक्त शिपू गिरि रविवार की सुबह वेस्ट साल्यूशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

देखा गया कि वेब एप्लीकेशन व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कूड़ा वाहनो की ऑनलाइन ट्रैंकिग हो रही है । सभी कूड़ा वाहनों का रूट प्लान व समय निर्धारित है । क्षेत्र में कूड़ा वाहनों की ट्रेकिंग एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति को वेब एप्लीकेशन व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है । हालांकि नगर आयुक्त ने कुछ सुझाव भी दिये जिसमें ड्राइवरों के घर से डम्पिंग स्थान तक के रूट की पूरी तरह से मॉनीटरिंग किया जाय।

सभी कूड़ाघरो को और बेहतर बनाये जाने के लिए मानचित्र व कार्ययोजना बनाये, जिससे शहर में स्थित कूड़ाघर से गंदगी पूरी तरह से नागरिकों को दिखे नहीं । कूड़ाघरो फर्श पक्के और छत ढ़के होने चाहिये। वेस्ट साल्यूशन के कंट्रोल रूम के डाटा को स्मार्ट काशी एप्प व स्मार्ट सिटी पोर्टल से एकीकृत कर दी जाय । कंट्रोल रूम को बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु स्मार्ट सिटी आफिस में ही स्थानान्तरित कर दिया जाय तो कार्य और सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सकता है । इस हेतु स्मार्ट सिटी से समन्वय किया जाय ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: