UP Live

किसानों के साथ खड़ी हुई 11 वकीलों की टीम, तेज होगी लड़ाई

नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 82वां दिन है। किसानों का यह आंदोलन अब दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले किसानों की न्यायिक लड़ाई 11 वकीलों की टीम लड़ेगी। संयुक्त मोर्चा ने 11 वकीलों की टीम तैयार की है, जिसे वकील फॉर फार्मर का नाम दिया गया है। ये 11 वकीलों की टीम यूपी गेट पर किसानों के लिए मिली है। गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने इस बारे में जानकारी दी है।

वकील वासु कुकरेजा होंगे टीम लीडर

जानकारी के मुताबिक किसानों के लिए जिन 11 वकीलों की टीम मिली हैं उनमें वकील वासु कुकरेजा टीम लीडर की भूमिका में काम करेंगे, उनके अलावा एडवोकेट जसवंथी, एडवोकेट गौर चौधरी, एडवोकेट देवेंद्र .एस, एडवोकेट सितावत नबी, एडवोकेट फरहद खान, एडवोकेट प्रबनीर, एडवोकेट संदीप कौर, एडवोकेट संदीप कौर, ए. जय किशोरी (पैरा लीगल), रवनीत कौर ( पैरा लीगल) शामिल हैं। इस बारे में बाजवा ने बताया कि यूपी गेट पर किसानों से 100 नोटिस की कॉपी मिली है। जो अलग-अलग मामलों की हैं इन सभी को वकीलों के पैनल के पास भेज दिया गया है। इसके बाद पूरा पैनल अपने हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button