Crime

किराये पर लिये ऑटो को बदमाशों ने लूटा 

मिर्जामुराद,वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने ऑटो किराये पर लिया और डोमैला गांव के पास मौका देख चालक के सिर पर ईंट से हमला कर बेहास कर दिया और ऑटो लेकर भाग गये।

जानकारी के अनुसार कैंट स्टेशन के सामने से बुधवार की रात कपसेठी पांच सौ रुपये में चालक राजेन्द्र सैनी निवासी राजातालाब का ऑटो बुक किया और कपसेठी चलने के लिए बोला। यहां से कुछ दूर डोमैला गांव जाने वाले मार्ग पर ऑटो को दूसरी दिशा में लेकर गये और चालक को पकड़कर पीटा इस दौरान एक बदमाश ने चालक के सिर पर ईंट   से हमला कर दिया। चालक बेहोस हो गया। दोनों ऑटो समेत अन्य सामान लेकर भाग निकले। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

घर से बाइक चोरी

मंडुवाडीह। मंडुवाडीह क्षेत्र के  हनुमान नगर पहाड़ी गेट बीएलडब्ल्यू के पास से घर के सामने खड़ी अपाचे बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी सुजीत पटेल ने बताया कि वह रात 11:00 बजे घर लौटने के बाद अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा कर दिया था सुबह जगने पर घर वाले बाहर निकले तो बाइक नदारद थी।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button