NationalUP Live

गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली की सार्थकता : मुख्यमंत्री

वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में दिवाली मनाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने । वनटांगिया गांवों के लिए किया 65.77 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास । विकास की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा समाज का एक भी व्यक्ति : मुख्यमंत्री । 

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में वनवासियों के बीच दिवाली मनाते हुए कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली की सार्थकता है। सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हम इसके लिए संकल्पित हैं कि विकास की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। क्रम आगे पीछे हो सकता है लेकिन समाज का एक भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वनटांगिया गांवों के लिए 65.77 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं (खड़ंजा, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र) का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पुष्टाहार योजना के तहत 10 लाभार्थियों को ड्राई राशन पैकेट व वनटांगिया स्कूल के 10 बच्चों को अपने हाथों से स्कूल ड्रेस, स्वेटर वितरित किया।

यहां उपस्थित जनसमूह को दिवाली की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, इसके लिए लोगों को भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। सरकार, अफसर, जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज में जो भी वंचित रह गया है, उसे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें और उनका लाभ दिलाएं। सरकार ने बिना जाति, मजहब के भेदभाव के हर स्तर पर विकास का प्रयास किया है। इसमें पिक एंड चूज की गुंजाइश भी नहीं है। पूर्व की सरकारों में गरीब जिन सुविधाओं के बारे में सोच तक नहीं सकते थे, आज वह सभी सुविधाएं उनके पास हैं।

वनटांगियों के लिए संघर्ष को याद कर भावुक हुए सीएम

जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में अपने संबोधन के दौरान वनटांगियों के लिए अपने संघर्ष को याद कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि देश को आजादी 1947 में ही मिल गई लेकिन वनटांगियों को वास्तविक आजादी पाने में उसके बाद भी सत्तर साल लग गए। यहां से जिला मुख्यालय पहुंचने में भले ही सत्तर मिनट से कम समय लगे लेकिन वनटांगिया लोगों को अपना हक पाने के लिए सत्तर साल का इंतज़ार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वनटांगिया गांवों में लोग झोपड़ी में, ढिबरी की रोशनी में रहने को मजबूर थे। यहां सिर्फ दीनता दिखती थी। वह यहां की समस्याओं से वाकिफ थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद इन वनवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया। राजस्व ग्राम घोषित किया गया। प्रदेश की बागडोर मेरे हाथ में आई तो इन वनटांगिया गांवों में आज सड़क, बिजली, पानी, पक्के मकान, खेती, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा, आयुष्मान कार्ड। राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं का लाभ आदि सबकुछ है।

सीएम ने वनटांगियों को दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगियों को आत्मनिर्भरता का भी मंत्र दिया। इसके लिए उन्होंने कल माटी कला मेले के कलाकारों का जिक्र किया। बताया कि कल औरंगाबाद और एकला के कलाकार मुझसे मिलने गए थे जो टेराकोटा का काम करते हैं। इनमें से एक कलाकार ने बताया कि उसकी आठ लाख की बिक्री हुई है। एक कलाकार ने 22 हज़ार रुपये का दीप स्टैंड बनाया था जो हाथोंहाथ बिक गया। सीएम ने कहा कि वनटांगिया लोग भी अपने यहां कुछ विशिष्ट उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भरता की राह पर चल सकते हैं। एक व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो प्रकारांतर में उसका परिवार, समाज, प्रदेश और देश आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने लोगों से भी स्थानीय उत्पादों को प्रमुखता से खरीदने की अपील की।

अदभुत रहा अयोध्या का दीपोत्सव

मुख्यमंत्री ने कल अयोध्या के दीपोत्सव को अदभुत बताते हुए कहा कि हमने 5.51 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा था लेकिन ऐसा उल्लास छाया की सिर्फ राम की पैड़ी में ही छह लाख से अधिक दीये जलाए गए और विश्व रिकार्ड बना। उन्होंने कहा कि 2017 में अयोध्या में शुरू दीपोत्सव नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। 492 वर्ष के संघर्ष के बाद जनमानस की आस्था से, न्यायपालिका के निर्णय के बाद लोकतांत्रिक ढंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। अब भव्य मंदिर बनने से कोई ताकत नहीं रुकी सकती। इस बार अयोध्या का दीपोत्सव बिना धुएं के डिजिटल दिवाली की मिसाल भी है।

एक दीया जलाएं देश की सुरक्षा में लगे जवानों के नाम

मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर चलने का संकल्प लेते हुए इस दिवाली एक दीया देश की सुरक्षा में लगे जवानों के नाम जरूर जलाएं।

बच्चों को दुलारा, छात्रों को पढ़ने को किया प्रेरित

सीएम योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम जग जाहिर है। जब भी बच्चे उनके पास जाते हैं, सीएम योगी के चेहरे पर खुशी छा जाती है। जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में ड्राई राशन पैकेट देते वक्त उन्होंने माताओं के साथ आए बच्चों के सिर पर हाथ फेर खूब दुलार किया। स्कूल ड्रेस व स्वेटर देते वक्त छात्रों को आर्शीवाद देते हुए उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया।

स्टालों का किया निरीक्षण, गांव का भ्रमण

मंचीय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने वहां लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह गांव के भ्रमण पर निकले। गांव में वह उस हिन्दू विद्यापीठ में भी गए जिसे सांसद रहते हुए उन्होंने शुरू कराया था। इस दौरान वह मुख्यमंत्री आवास योजना से बने रामगणेश के मकान में भी गए और परिवार को आशीर्वाद देने के साथ उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। कार्यक्रम में काशी से आए संत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह,सहजनवा के विधायक शीतल पांडेय, चौरीचौरा की विधायक संगीता यादव आदि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पी के मल्ल ने मुख्यमंत्री को टेराकोटा शिल्प से निर्मित हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button