
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,पिता से कहकर निकला कि थोड़ी देर में लौट आऊंगा
बरेका चौकी में हफ्ते भर में मिले तीन शव
मंडुवाडीह। मंडुवाडीह थानाक्षेत्र अंतर्गत ककरमत्ता में रविवार की भोर में 23 साल के युवक का शव मिला। युवक की पहचान हर्षित शुक्ला निवासी उत्तरी ककरमत्ता के तौर पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच में जुट गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हर्षित बाइक से चितईपुर की तरफ से आया और ककरमत्ता में बाइक रोक कर फुटपाथ पर बैठ कर एक आॅटो चालक से पानी मांगा और वहीं पर लेट गया। कुछ देर बात उसकी मौत हो गयी।
हर्षित शुक्ला के पिता प्रद्युम्न शुक्ला ने बताया शनिवार की रात वह घर से यह कहकर निकला कि थोड़ी देर में लौट आ जाऊंगा। रविवार की तड़के पता चला कि उनके बेटे हर्षित की डेडबॉडी ककरमत्ता में पड़ी है। प्रद्युम्न शुक्ला ने बताय कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व चौकी प्रभारी बरेका के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की और साक्ष्य संकलन किया। इसके बाद शव को आगे की कार्रवाई में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हर्षित तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था।
गुरुवार को पेड़ पर लटकता मिला था शव
बरेका चौकी क्षेत्र के अंडरपास के समीप गुरुवार की सुबह चिलबिल के पेड़ पर जौनपुर निवासी राम वचन सरोज वृद्ध का शव लटकता मिला था। पुलिस जांच में प्रथमदृष्टया इसे हत्या माना गया और जांच की जा रही है।
शराब ठेके के समीप मिला था शव
बरेका क्षेत्र के ककरमत्ता में सोमवार की शाम देसी शराब ठेके के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे कूड़े के ढेर में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला था लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई थी।