National

संतूर वादक पं. शिवकुमार शर्मा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। उनका निधन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हृदयाघात से हुआ है। बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। शिव-हरी (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी से अपनी शाम रौनक करने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से हमारा सांस्कृतिक जगत की एक निधि छिन गयी है। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को सम्मोहित करता रहेगा। उनके साथ वार्तालाप की स्मृतियों के साथ उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के प्रति वह शोक संवेदना प्रकट करते हैं।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “प्रख्यात संतूरवादक पं. शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उनके संतूर से निकलती स्वरलहरियां सम्पूर्ण विश्व का परिचय भारत की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परम्परा से करवाती थीं। उनका संगीत भावी पीढ़ियों के लिए सशक्त प्रेरणा रहेगा।

परिजनों-प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।”संतूर को शास्त्रीय संगीत परंपरा में स्थापित करने वाले जम्मू कश्मीर के मूल निवासी पंडित शिव कुमार शर्मा ने विख्यात बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ मिल कर सिनेमा जगत में अनेक संगीत रचनाओं से अहम योगदान दिया। बॉलीवुड में ‘शिव-हरि’ नाम से मशहूर इस जोड़ी ने कई सुपरहिट गीतों को सुरों से संवारा था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 मई को पंडित शिव कुमार शर्मा, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया की जुगलबंदी का एक कार्यक्रम तय था लेकिन कार्यक्रम के पांच दिन पंडित शिव कुमार शर्मा नहीं रहे।

प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरल स्वभाव और आत्मा को सम्मोहित करने वाले संगीत कला के पारंगत पंडित शिवकुमार जी माँ सरस्वती के अनन्य साधक थे। कला-संगीत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया था। आज उनके निधन से संगीत जगत में एक विराट शून्य उत्पन्न हुआ है। शोकाकुल परिजनों और शिष्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने शिवकुमार जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Related Articles

Back to top button