Breaking News
पांच हजार अज्ञात लोगों की अस्थियों को गंगा में किया प्रवाहित

अमरोहा : अमरोहा में अस्थि विसर्जन सेवा समिति ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर से इकठ्ठा किए गए पांच हजार से अधिक अज्ञात शवों के अस्थि कलश को बृजघाट गंगा में प्रवाहित किया। कार्यक्रम में सांसद कुंवर दानिश अली भी शामिल हुए।श्री अली ने बताया कि आज अमरोहा लोक सभा क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
अस्थि विसर्जन सेवा समिति द्वारा राजधानी दिल्ली व एनसीआर आसपास के विभिन्न शमशान घाटों से लगभग पांच हजार लावारिस मृतकों की अस्थियों को गाजीपुर दिल्ली में एकत्रित कर उन्हें दिल्ली से फूलों से सजे रथ पर अस्थि कलश के रूप में रखकर, बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर लाया गया और सनातन धर्म के अनुसार कर्मकांड कर पूरे विधि विधान से मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर बृजघाट में प्रवाहित किया गया।(वार्ता)