Crime

वारंटी को गिरफ्तार करने गए दरोगा पर हमला, आरोपित गिरफ्तार

बांदा । जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करतल पुलिस चौकी के इंचार्ज पर सोमवार को उस समय हमला हुआ। जब वह एक वारंटी को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंच गए। वारंटी व उसके सहयोगियों ने मिलकर दरोगा पर हमला किया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

करतल पुलिस चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह सोमवार को न्यायालय के आदेश पर एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे, जिसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। जब गांव पहुंचकर वारंटी को पकड़ कर ले जाने लगे, तभी वारंटी के साथियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। इस बीच उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया और घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बड़ेहा गांव की है।

इस बारे में क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि वारंटी को पकड़ने गए दरोगा के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता और धक्का-मुक्की की है। इस दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button