Sports

सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक शतक,भारत ने बढ़त हासिल की

माउंट मौंगानुई : भारत ने सूर्यकुमार यादव (111 नाबाद) के विस्फोटक शतक और दीपक हुड्डा (10/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में रविवार को 65 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की।भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गयी।भारत के लिये सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 111 रन बनाये।

भारत ने सूर्यकुमार यादव (111 नाबाद) के विस्फोटक शतक की मदद से न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टी20 मैच में रविवार को 192 रन का लक्ष्य रखा।सूर्यकुमार ने इस विस्फोटक शतक में 51 गेंदों पर 11 चौके और सात छक्के लगाकर 111 रन बनाये। वह रोहित शर्मा (2018) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक वर्ष में दो शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये।न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। पारी की शुरुआत करने उतरे ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए 13 गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ईशान किशन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, हालांकि वह 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 36 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर (13) ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की लेकिन दुर्भाग्यवश हिटविकेट होकर पवेलियन लौट गये।

भारत ने 10 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाये थे, जिसके बाद सूर्यकुमार ने पारी की रफ्तार बदलने का फैसला किया। उन्होंने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या (13) के साथ चौथे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 72 रन जोड़े। आखिरी ओवर में हालांकि टिम साउदी ने पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट करते हुए हैट्रिक ली और केवल पांच रन देकर भारत को 20 ओवर में 191/6 के स्कोर पर रोक दिया।साउदी के अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में 49 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ईश सोढ़ी ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button