Entertainment

सुपरस्टार रितेश पांडे, मेघा शर्मा का सुपर एनर्जेटिक सांग रेड साड़ी उड़ा रहा है गर्दा

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे क्वालिटी गानों में विश्वास रखते हैं यही वजह है कि इस ट्रेंडिंग सिंगर के गाने रिलीज होते ही मिलियंस क्लब में शामिल हो जाते हैं। अब आ गया है रितेश पांडे का एक धमाकेदार गाना रेड साड़ी। इस गाने में वह मेघा शर्मा के साथ गजब डांस करते दिख रहे हैं। गाने में मेघा की खूबसूरती के साथ उनकी लाल साड़ी की प्रशंसा कर रहे हैं और रितेश पांडे गाते हैं कि रेड साड़ी में तुम मस्त लग रही हो। गाना एकदम बवाल मचा रहा है। मेघा शर्मा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर रितेश पांडे के इस सांग का पोस्टर शेयर किया गया था, जो खूब पसन्द किया जा रहा था, उनके फैन्स इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह गाना स्पीड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हुआ है। गाने में रितेश पांडे स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। वहीं मेघा शर्मा भी बेहद क्यूट और ब्यूटिफुल दिख रही है।

खुद रितेश पांडे भी इस सांग को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने इस का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करके फैन्स से कहा है “आ गया है रेड साड़ी, स्पीड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल से। जरूर सुने, देखें। जय हो।” बता दें कि सिंगर रितेश पांडे का यह एक गर्दा उड़ाने वाला गाना है। इसका वीडियो सांग कमाल का बना है। गाना आते ही इसे हाथों हाथ ले लिया गया है। रितेश पांडे ने इसे अपने विशेष शैली में गा कर इसे लाजवाब बना दिया है। यह एक मस्ती भरा गाना है जिसमे रितेश पांडे की आवाज और उनका निराला अंदाज लोगों को खूब पसन्द आ रहा है। इसके दिल को छू लेने वाले गीत लिखे है जाहिद अख्तर ने जबकि संगीत दिया है विनय विनायक ने। डायरेक्टर विशाल करण, एडिटर विशाल सभरवाल, डीओपी तरुण सिंह हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button