State
ऋण के लिए 3 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा करें
वाराणसी, जनवरी । जिला विकास अधिकारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले इच्छुक ग्रामीण परिवार अपने-अपने विकास खंड कार्यालय पर 03 फरवरी तक आवेदन पत्र उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत इच्छुक पात्र व्यक्तियों को नजदीकी बैंक शाखा से रोजगार हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार विकास भवन सभागार में 5 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे से लिया जाएगा। सभी लाभार्थी अपना फोटो एवं आधार कार्ड के साथ साक्षात्कार में आवे। उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी अपने अपने विकास खंड कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं