Varanasi

रुद्राक्ष में प्रधानमंत्री के लिए आयोजित हुआ खास रंगारंग कार्यक्रम

  • 124 कलाकारों दी प्रस्तुतियां, दिव्यांगजनों की और से हुई खास प्रस्तुति

वाराणसी । काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिनों तक चले काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होकर प्रतिभागियों एवं विजेताओं की प्रस्तुतियों के दर्शक भी बने। इस दौरान खास रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांसद सुर भारतीय के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 124 कलाकारों ने भाग लिया। इसमें 81 मातृशक्ति व 43  पुरुष सदस्यों ने परफॉर्म किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और काशी के जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

इस विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की और से खास प्रस्तुति दी गई। दिव्यंजनो ने प्रधानमंत्री के सामने “होली खेलत है नंदलाल” गीत के जरिए अपनी प्रस्तुति दी। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं, जिसमे वाद्य वृन्द, कजरी, जनजातीय नृत्य, कथक नृत्य, भारत नाट्यम, कथककली,ओडिसा अवं मणिपुर, टेड़िया नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। काशी की सांस्कृतिक जीवंतता को सशक्त करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव की संकल्पना को जन्म दिया है। महोत्सव में 17 विधाओं में 40,000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की।

ग्रामीण महिलाओं ने “जीयत रहा मोर भैया के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत

गंजारी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के पश्चात हैलिपैड पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह एवं अरविंद पटेल की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीआफ करने पहुंची महिलाओं ने “जीयत रहा मोरे भैया के उद्घोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। नरेंद्र मोदी के 42वें काशी दौरे पर सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलों पर महिलाओ द्वारा ही स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलो पर महिलाओ द्वारा ही उनकी अगवानी की गई। एयरपोर्ट हो या गंजारी हैलिपैड हो या फिर सम्पूर्णानंन्द संस्कृत विश्वविद्यालय हो महिलाओ द्वारा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

पुलिस लाइन से रुद्राक्ष तक आधी आबादी ने प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के 5 हजार से अधिक प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं से आज सीधा संवाद किया। भाजपा महिला मोर्चा ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बीच विभिन्न प्वाइंट पर काशी के सांसद व पीएम नरेंद्र मोदी जी का भव्य स्वागत किया।गंजारी जनसभा के समापन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग द्वारा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे।सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचने पर सर पर मंगल कलश एवं हाथों में दीपक लेकर 51 छात्राओं ने, 21 छात्राओं ने शंखनाद एवं प्रबुद्ध महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, पूजा दीक्षित,कुसुम पटेल पूजा पांडेय एवं‌ नेहा कक्कड़ ने किया।पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक भाजपा महिला मोर्चा ने किया स्वागत

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक बने विभिन्न स्वागत प्वाइंट पर डमरु, शंखनाद, ढोल तासा एवं‌ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया।पुलिस लाइन गेट पर अपराजिता सोनकर, पूजा सिंह एवं‌ साधना सिंह के नेतृत्व में, सांस्कृतिक संकुल पर सुरेखा सिंह व साधना सिंह के नेतृत्व में,चौंका घाट सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट पर पूजा पांडेय, अंजलि के नेतृत्व में, मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा के पास महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सदस्य आयुषी श्रीमाली,पीहू दुबे, सरोज देवी एवं सिगरा स्थित शास्त्री पार्क(आईपी माल के सामने) सुनीता सिंह, प्रीति पुरोहित, रचना वर्मा के नेतृत्व में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। इन सभी प्वाइंट पर प्वाइंट पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां (प्लेकार्ड) लेकर नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। इन तख्तियों पर “नारी शक्ति का बढ़ाया मान, धन्यवाद है आपको श्रीमान, वेलकम पीएम सर, आदि स्लोगन लिखे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा नम्रता चौरसिया, महानगर अध्यक्ष कुसुम पटेल, निर्मला सिंह पटेल, डॉ रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, नेहा कक्कड़ सहित प्रबुद्ध वर्ग महिलाएं उपस्थित रहीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला

माताओं-बहनों की ताकत से कांप रही देश की राजनीतिक पार्टियां : प्रधानमंत्री

कैसे बनना है एक जागरूक जनप्रतिनिधि, प्रधानमंत्री से मिलती है प्रेरणा : योगी

प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया में बजाना चाहता हूं काशी का डंका

खेल और खिलाड़ियों को लेकर लोगों की धारणा में बदलाव आया है : मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button