Crime

उदयपुर में स्थिति सामान्य, इंटरनेट सेवायें बंद

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर शहर शुक्रवार को हुए दो स्कूली बच्चों के विवाद में चाकूबाजी की घटना एवं तनावपूर्ण स्थिति के बाद आज स्थिति सामन्य है।संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने उदयपुर नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि 10 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाये स्थगित करने के आदेश जारी किये थे। वहीं जिला प्रशासन ने शनिवार को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।

शनिवार को शहर के सभी क्षेत्रों में बाजार खुले रहे। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा। जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है।पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा ने बताया कि शहर में स्थिति सामान्य है। कही से कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने पर किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। राखी का त्यौहार को देखते हुए शहर में उदयपुर एवं आस पास जिलों से पर्याप्त पुलिस जाब्ता बुलाकर तैनात किया गया है।उन्होंने कहा कि शहर की कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने के लिए जो कोई जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि घटना के आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने घटना के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र में ओर जो कोई शामिल हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती है। राज्य सरकार उसके इलाज के लिए सबसे अच्छी चिकित्सकों की टीम नियुक्त की है। उम्मीद की जाती है कि घायल बालक की हालत में शीघ्र सुधार आयें। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button