Entertainment

सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ ने पुलवामा हमले की 5वीं एनीवर्सरी पर सीआरपीएफ बहादुरों को दिया ट्रिब्यूट 

पुलवामा हमले की पांचवीं एनीवर्सरी पर, फाइटर के निर्माताओं ने पुलवामा जिले में 2019 के आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के बहादुर योद्धाओं को याद करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

ट्रिब्यूट वीडियो की शुरुआत फिल्म फाइटर से ऋतिक रोशन की आइकोनिक और देशभक्तिपूर्ण शायरी से होती है। वीडियो में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ कई लोगों को इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स के रूप में दिखाया गया है। एरियल एक्शन न सिर्फ इंडियन एयर फोर्स, बल्कि इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स के बलिदान और वीरता को एक सलाम है।

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर कहा, “रिमेंबरिंग एंड सलूटींग द सैक्रिफाइस ऑफ आवर ब्रेव सोल्जर्स वी लॉस्ट इन द पुलवामा अटैक. जयहिंद”

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, फाइटर देशभक्ति के उत्साह के साथ दिल दहला देने वाले एरियल एक्शन का सहज मिश्रण है। फाइटर अब सिनेमाघरों में है और ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 350 करोड़ के आंकड़े के करीब है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button