Entertainment

यश कुमार की फिल्म शादी एक रात की की शूटिंग शुरू

निर्माता-निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती की आने वाली भोजपुरी फिल्म शादी एक रात की की शूटिंग शुरू हो गयी है।फिल्म शादी एक रात में यश कुमार मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म को लेकर रुस्तम अली चिस्ती ने बताया कि यह फिल्म नाम के अनुसार ही बेहतरीन प्लाट पर बन रही है। उम्मीद है दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी। फिल्म में यश कुमार हैं, जो अपने यूनिक अभिनय और सब्जेक्ट वाली फ़िल्में के लिए प्रसिद्ध हैं। वे इस फिल्म में भी एक अलग और नायाब अंदाज में नज़र आयेंगे। फिल्म की कहानी से लेकर संवाद तक सभी दर्शकों को पसंद आने वाले हैं।

वही, फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि फिल्म शादी एक रात की उन अच्छी कहानी वाली फिल्मों में होगी, जिसे लोग बार बार देखना चाहेंगे। इस फिल्म में मेरी भूमिका अलग है। इसके लिए मैं उत्साहित हूं और खूब मेहनत भी कर रहा हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट पर हम एक बड़े फिल्म की कहानी को टाइम लाइन पर उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में जो कंटेंट प्रधान फिल्मों की बाढ़ आई है। उसमें हर रोज एक नयी चुनौती होती है अच्छी फिल्मों के साथ जुड़ना और उसमें काम करना है।फिल्म शादी एक रात की यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, अनिता रावत, राधे कुमार, हीरा यादव, संजीव सोलंकी, राजेश तोमड मुख्य भूमिका में हैं। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button