UP Live

पूर्वी यूपी में बारिश से भारी नुकसान, सात लोगों की मौत

वाराणसी । पूर्वी यूपी के कई जिलों में कल देर रात और गुरुवार सुबह हुई बारिश से कच्चे मकान गिरने और वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश में तीन स्थानों पर कच्चा मकान गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं बलिया में मकान गिरने और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्धा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। गाजीपुर में बारिश के  दौरान ग्रामीण इलाकों में दस मकान गिर गए। अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में बारिश के कारण गिरे कच्चे मकान के मलबे में दबने से सरपतहां की एक महिला दबकर मर गयी। चंदवक में आकाशीय बिजली से एक किशोर झुलस गया। मिर्जापुर के हलिया व मड़िहान और अहरौरा में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ लोग झुलस गए। बारिश से जबकि बारिश से लालगंज व जिगना में मड़हा, पेड़ व मकान का बारजा भरभरा कर ढहने से आठ लोग जख्मी हो गए। परिजनों ने घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा मऊ, भदोही, चंदौली आदि में भी बारिश से भारी नुकसान की खबर है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button