Business

नई ऊँचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में 64 अंकों की तेजी

मुुंबई : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स नई उंचाई पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 13550 के करीब ट्रेड कर रहा है। कारोबार में मेटल और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार तेजी है। बैंक शेयर भी बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं. ओएनजीसी आज 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है, एसबीआई भी टॉप गेनर्स में शामिल है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक मजबूत होकर 46180 के स्तर के आस पास दिख रहा है। वहीं निफ्टी भी 64 अंकों की तेजी के साथ 13542 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में राहत पैकेज लटकने और जॉब डाटा कमजोर आने से वहां बाजारों में दबाव दिखा। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। टॉप गेनर्स में ओएनजीसी, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। वहीं आज इंफोसिस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा में कमजोरी नजर आ रही है।

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के प्रमुख 11 में से भी 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे प्रतिशत से ज्यादा तेजी है। मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स 1 प्रतिशत के करीब मजबूत हुए हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी है। आटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button