शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक चढ़े
मुंबई : वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समेत लगभग सभी समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 751.18 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60,651.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 207.70 अंक अर्थात 1.16 प्रतिशत उछलकर 18067.15 अंक पर पहुंच गया।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 247 अंक की तेजी लेकर 60,147.07 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली के दम पर दोपहर तक 60,889.41 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह 60,109.94 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। इसी तरह निफ्टी भी 93 अंक की बढ़त लेकर 17,952.55 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,141.40 अंक के उच्चतम जबकि 17,936.15 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।(वार्ता)