तेजी जारी, सेंसेक्स 235 अंक और निफ्टी 90 अंक चढ़ा
मुुंबई : वैश्विक स्तर से मिल रहे सकारात्मक संदेशों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, ऑटो, आईटी, टेक, बैंकिंग , वित्त जैसे समूहों में जारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार आठवें दिन तेजी रही।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 235.05 अंक चढ़कर 60392.77 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.10 अंक बढ़कर 17812.40 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रूख बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत चढ़कर 24680.16 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत उठकर 28056.09 अंक पर रहा।
बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में हेल्थकेयर 2.22 प्रतिशत, आईटी 1.04 प्रतिशत, टेक 0.86 प्रतिशत, ऑटो 0.88 प्रतिशत, सीडी 0.74 प्रतिशत, वित्त 0.48 प्रतिशत, बैंकिंग 0.29 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है जबकि गिरावट में रहने वालों में पावर 0.82 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.35 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल्स 0.15 प्रतिशत, सीडी 0.21 प्रतिशत शामिल है।बीएसई में कुल 3615 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2036 हरे निशान में और 1480 लाल निशान में रही जबकि 99 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर हांगकांग के हैंगसेंग में 0.86 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.25 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.57 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 प्रतिशत शामिल है।बीएसई का सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त लेकर 60180.20 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 60094.69 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली में बल पर यह 60437.64 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह पिछले दिवस के 60157.72 अंक की तुलना में 0.39 प्रतिशत अर्थात 235.05 अंक उठकर 60392.77 अंक पर रहा।सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 लाभ कमाने में सफल रही जबकि 13 को नुकसान उठाना पड़ा।एनएसई का निफ्टी 37 अंकों की बढ़त के साथ 17759.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17825.75 अंक के उच्चतम और 17717.25 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 17722.30 अंक की तुलना में 90.10 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत बढ़कर 17812.40 अंक पर रहा।निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 34 हरे निशान में और 16 लाल निशान में रही।(वार्ता)