State

नाला साफ नहीं हुआ तो स्वयं की सफाई

वाराणसी, रोहनियां । गांव की साफ-सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। कई मोहल्लों में नाला जाम की वजह से पानी सड़क पर उफना रहा है। कई जगहों पर बार-बार ग्राम प्रधान, सेकेट्री, बीडीओ से आग्रह करने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हुआ तो लोगों ने खुद सार्वजनिक रूप नाले की सफाई करना शुरू कर दी है। आराजी लाइन के बेलौड़ी गांव के रजा नगर कालोनी में गंगापुर अकेलवा जाने वाले चकरोड में भूमिगत नाला करीब एक साल से जाम है उक्त नाले का गंदा पानी उफना सड़क पर रहा है। नाला जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है अवजल बीच सड़क पर उफना रहा है तो मोहल्लेवासियों ने पहले ग्राम प्रधान राजेश पाल को बार-बार आग्रह किया। खंड विकास अधिकारी कार्यालय में शिकायत की। लेकिन, नाले की सफाई, मरम्मत नहीं होता देख मोहल्लेवासियों ने खुद सामूहिक श्रमदान देकर नाले की सफाई शुरू कर दी। शनिवार सायं तक लोगों ने करीब 500 मीटर तक नाले की उड़ाही स्लैब हटाकर रख दिया। इस दौरान नाले में जमे कचरे को लोग नाला से निकाल कर खुले जगह में फेंक रहे थे। हाशिम अंसारी ने बताया कि नाला जाम रहने की वजह से अक्सर अवजल सड़क पर फैल जाता है। इससे आने जाने में परेशानी होती है। वहीं मुजस्सम अंसारी ने बताया कि जलजमाव के वजह से मच्छड़, कीड़े-मकोड़े एवं सांप का खतरा रहता है। वहीं सड़क से नीचे मकान वाले परिसर में भी पानी फैल जाता है। इस अभियान में हाशिम अंसारी, निसार अहमद(छोटक), हैदर अंसारी, नासिर अंसारी अकबाल, हसीन अहमद, एजाज अहमद, शमशुल हक, अंसार अंसारी, दिवाकर पटेल, जोगिंदर पटेल, दूधनाथ पटेल, वसीम अंसारी, गुलाम साबिर, अकरम रजा, मो मुजस्सम, शाहनवाज सहित अन्य लोगों ने श्रमदान में तन मन से से सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button