Varanasi

फास्ट ट्रैक कोर्ट के सिविल जज दिनेश कुमार दिवकार को दी गई सुरक्षा

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तैनात सिविल जज को भी शाहजहांपुर प्रशासन ने सुरक्षा उपलब्ध कराई है सिविल जज के बड़े भाई रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई की थी।

यह जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार यूनीवार्ता को बताया कि शाहजहांपुर में तैनात सिविल जज सीनियर डिवीजन (त्वरित न्यायालय) दिनेश कुमार दिवाकर ने जिला प्रशासन को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि लखनऊ में उनके आवास के पीछे विगत दिनों एक (पीएफआई) एजेंट को पकड़ा गया था। उनके वड़े भाई रवि कुमार दिवाकर वाराणसी में सिविल जज थे।

उन्होंने श्रीमती राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई की थीऔर ज्ञानवापी के सर्वे सहित कई महत्वपूर्ण फैसले दिए है।उच्च न्यायालय ने जज रवि कुमार दिवाकर और उनके परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया है। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button