Breaking News

चूनादरी जलप्रपात की ऊंचाई से कुंड में गिरा सौलानी, लापता

मीरजापुर ।चंदौली के बसंतनगर गोपालपुर निवासी छह युवकों की टोली सोमवार को पिकनिक मनाने अहरौरा के लखनियादरी आए थे। जल प्रपात की ऊंचाई पर खाना बना रहे युवकों में दो युवक गिर गए। एक युवक कुंड में गिरकर लापता हो गया।

आरिफ घर से बिना बताए पांच अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए लखनियादरी जल प्रपात पर आया हुआ था। जलप्रपात के मुख्य गेट पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल किसी भी सैलानी को भीतर प्रवेश नहीं करने दे रही थी। जिस वजह से आरिफ के दोस्त अरमान ने सभी से कहा कि चूनादरी जलप्रपात के ऊपरी हिस्से का दृश्य काफी मनोरम है और वहां कोई जल्दी आता-जाता नहीं है।

वहां पर पुलिस भी परेशान नहीं करेगी। इसकी वजह से सभी युवक जंगल के रास्ते होते हुए चूनादरी के ऊपरी हिस्से पर पहुंच गए और वहीं पर खाना बनाना शुरू किए थे कि तभी दो युवक फिसलकर गिर गए और एक कुंड में गिरकर डूब गया। वे सभी बकरीद त्योहार की खुशी मनाने में लगे हुए थे। इसी बीच आरिफ की मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया।

बकरीद की छुट्टी पर छत्तीसगढ़ से घर आया था आरिफ

आरिफ और अरमान छत्तीसगढ में स्थित एक निजी कंपनी में श्रमिक के रूप में कार्य करते थे। बकरीद की छुट्टी पर सभी चंदौली स्थित घर आए थे। आरिफ तीन भाइयों में सबसे छोटा पुत्र था। आरिफ के डूबने की जानकारी मिलते ही जल प्रपात पर भारी संख्या में उसके स्वजनों की भीड़ जुट गई।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button