Varanasi

श्रद्धालुओं में संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया प्रसाद वितरण

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र के श्रमिकों एवं व्यापारियों में अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ आयोजित इस प्रसाद वितरण शिविर का लाभ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्राप्त किया।

इस मौके पर संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति के प्रयास से ही अंत्योदय लाभ हो सकेगा। जिसके लिए पहल करने की जरूरत है।प्रसाद वितरण में श्रीमती कनक खंडेलवाल, आनंद खंडेलवाल, श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ), लव जी अग्रवाल, पवन राय, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button