ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना की
नयी दिल्ली : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच यहां प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर आकर दर्शन किये।ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी श्रीमती अक्षता मूर्ति भी साथ आयीं थीं। मंदिर पहुंचने पर वहां के पुजारियों ने उनका स्वागत किया। मंदिर में सुनक दंपति ने भगवान स्वामीनारायण की ‘पूजा’ भी की।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ राजघाट गये थे और वहां अहिंसा के सबसे बड़े शांतिदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इसके बाद श्री सुनक अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे।श्री सुनक शुक्रवार दोपहर नयी दिल्ली पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने यहां अपने प्रधानमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। उन्होंने शनिवार को यहां भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए। (वार्ता)
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।
(सोर्स: अक्षरधाम मंदिर) pic.twitter.com/tYYHT5sYQg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
Before meeting the world leaders of today I’ve been meeting with the world leaders of tomorrow.
It’s been fantastic to visit students and staff here at @inBritish – a reflection of the living bridge that exists between the UK and India. pic.twitter.com/mYc2uZP7kc
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 8, 2023