
महाराजगंज। नौतनवा के सबसे व्यस्त चौराहा घंटाघर के रोड पर लड़कता हुआ जर्जर तार जो कभी भी दुर्घटना घट सकती हैआए दिन ट्रांसफार्मर जलता रहता है जो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है ।इस भीषण गर्मी में जब लाइन फाल्ट होता है तो 24 घंटा लग जा रहा बनने में इस भीषण गर्मी व उमस में बच्चे बुढे सब परेशान है कभी भी सही से लाईट नही मिल रहा है जनता बिजली का बिल जमा करती है लेकिन जब लाइन फाल्ट होता है तो सही कराने में 8 घंटा, 10 घंटा कभी-कभी 24 घंटा लग जाता है जब कि लटकते जर्जर तार व ट्रान्सफार्मर फाल्ट के मुख्य कारण है जो आये दिन खराब होता रहता है ।