Crime

युवती से छेड़खानी के मामले में चार पर रपट

वाराणसी। कैन्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार बाजार में अपने रिश्तेदार के यहां रेंट पर रह रही अंबेडकरनगर जनपद के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र निवासिनी युवती के साथ छेड़छाड़ और लूटपाट के मामले में  अपर पुलिस आयुक्त  के आदेश पर कैण्ट पुलिस ने चार लोगों नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता का आरोप है कि अर्दली बाजार क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के बगल में किराए पर रहती थी। पास में रहने वाली उसकी मामी के घर एक देवेंद्र यादव नामक युवक आता था। देवेंद्र यादव ने एलआईसी के नाम पर उसका नंबर ले लिया। इसके बाद उल्टे सीधे मैसेज करने लगा। युवती के मुताबिक युवक उनके घर आकर छेड़छाड़ करते हुए शादी का प्रस्ताव रखने लगा। जबकि वह पहले से शादीशुदा है। उससे परेशान होकर वह अपने पैतृक गांव चली गई।

इस दौरान युवती के फेसबुक आईडी से छेड़छाड़ कर अभद्र मैसेज पोस्ट करने लगा। विरोध करने पर देवेंद्र यादव, जितेंद्र, सुरेंद्र और उमेश आदि पहुंचे। उसके साथ मारपीट की। मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट और 20 हजार रुपये छीन लिया। कैन्ट पुलिस ने लूट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button