
आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची , मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
रांची : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची लाया गया।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ,रांची महानगर के अध्यक्ष वरुण साहू सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल के झालदा के लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर परिवार वालों ने कहा कि केंद्र सरकार ठोस से ठोस कार्रवाई करें।
दिवंगत मनीष रंजन के भाई विनीत रंजन ने बताया कि मंगलवार को मनीष की मौत की सूचना मिली थी। मनीष रंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यात्रा पर गए थे। मनीष रंजन मिश्रा की शादी साल 2010 में प्रयागराज के रहने वाली जया से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक 12 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है।मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले मनीष रंजन के पिता मंगलेश मिश्रा झालदा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। वह कुछ साल पहले रिटायर हुए हैं। इसके बाद से पूरा परिवार झालदा में ही रहता है।मनीष रंजन का अंतिम संस्कार रांची से सटे बंगाल के झालदा में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर गत मंगलवार को हुए आतंकी हमले में आईबी के अफसर मनीष रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राज्य के युवक को श्रद्धांजलि अर्पित की
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के युवक प्रशांत सत्पथी के परिवार को 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बालासोर जिले के इशानी गांव का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
बागडे, भजनलाल एवं देवनानी ने उधवानी को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी को गुरुवार को यहां श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्री बागडे ने यहां मॉडल टाउन स्थित श्री उधवानी के निवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस दौरान नीरज के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस भी बंधाया। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।श्री शर्मा ने भी श्री उधवानी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने प्रातः श्री उधवानी के जयपुर में मॉडल टाउन स्थित अपार्टमेंट पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।इसी तरह श्री देवनानी ने भी श्री उधवानी के आवास पर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने का ढांढस बंधाया तथा दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।उल्लेखनीय है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) की हत्या कर दी थी।
यादव ने नथानियल को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजन को बंधाया ढांढस
पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृत मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी सुशील नथानियल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।दिवंगत श्री नथानियल की पार्थिव देह कल रात इंदौर विमानतल पहुंची। उनके साथ उनकी पत्नी, पुत्र और हमले में घायल हुई बेटी भी इंदौर लौटीं।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इंदौर हवाईअड्डे पर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्री नथानियल के प्रति पुष्पांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजन से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त की। डॉ. यादव से मिलते ही उनके परिजन अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उनकी आंखों से अश्रु झरने लगे।
मुख्यमंत्री ने परिजन को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख और शोक की इस घड़ी में न केवल प्रदेश अपितु पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।इसी बीच कल जारी हुई एक सरकारी विज्ञप्ति में डॉ यादव ने कहा कि श्री नथानियल अलीराजपुर में एलआईसी कार्यालय में पदस्थ थे। प्रदेश सरकार हमले में घायल श्री नथानियल की बेटी आकांक्षा की मदद के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। दुख की इस घड़ी में सरकार श्री नथानियल के परिवार के साथ है।डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पूरा केंद्रीय नेतृत्व इस मामले पर पल-पल नजर रखे हुए है। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत है। यह घटनाक्रम पूरे देश पर वज्रपात के समान है। पाकिस्तान और उसके हिमायती दहशतगर्दों को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है।
पहलगाम में दिवंगत मिनानिया के घर पहुंचे राज्यपाल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।राज्यपाल श्री डेका आज सुबह श्री मिरानिया के घर पहंचें और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उनकी सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।(वार्ता)