Entertainment

महाराष्ट्र में आदिपुरुष फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे: राम कदम

हिंदू देवी-देवताओं की पैरोडी बर्दाश्त नहीं : राम कदम

मुंबई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं की पैरोडी की गई है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राम कदम ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि सस्ता प्रचार पाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने अपने देवताओं की पैरोडी करके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। अब समय आ गया है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ऐसी घिनौनी विचारधारा को सबक सिखाने के लिए इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कुछ साल के लिए इंडस्ट्री से बैन कर देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे।

दरअसल, कुछ दिनों पहले फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद कई लोगों ने फिल्म को ट्रोल किया। फिल्म में प्रभास ने राम की भूमिका निभाई है। सीता का रोल कृति सेनन और रावण का रोल सैफ ने निभाया है। लक्ष्मण का किरदार अभिनेता सनी सिंह निभा रहे हैं। फिल्म में रावण की भूमिका से लोगों में नाराजगी फैल रही है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button