Politics

राहुल गांधी का बयान प्रदेश के 23 करोड़ लोगों का अपमान:सिद्धार्थनाथ

लखनऊ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ से अधिक जनता का अपमान है। यह बयान देकर उन्होंने अपने दोहरे चरित्र का ही परिचय दिया। दरअसल यह उनकी पार्टी (कांग्रेस) का संस्कार है। एक ओर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज में संगम स्नान और संतों से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए जमीन तलाश कर रही हैं, तो, दूसरी ओर उनके ही भाई की प्रदेश के लोगों के बारे इस तरह की सोच है।

यह बातें सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को एक बयान में कहीं। उन्होंने कहा राहुल गांधी एक हताश और दिग्भ्रमित व्यक्ति हैं। उनके पास गिनाने को कुछ नहीं है। वह कांग्रेस के शिखर पर बैठे शून्य की तरह हैं। उनको इस तरह का बयान देने का कोई हक नहीं है। यह वही जमीन है जिसने उनके पूरे खानदान को कभी सिर आंखों पर बैठाया था। मालूम हो कि एक वीडियो इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश जातीय युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। यहां अलग-अलग समुदायों में कोई संवाद नहीं है। इंटरव्यू में उन्होनें केरल सरकार और उसकी नीतियों की तारीफ की थी। राहुल, केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद भी हैं।

Related Articles

Back to top button