राहुल गांधी ने किया केंद्र सरकार पर हमला, कहा- पुल बनाइए दीवार नहीं
नई दिल्ली । केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आदोलन आज 69वें दिन में प्रवेश कर गया है। 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राजधानी में फिर से कोई अप्रिय घटना न घटे इसके मद्देनजर दिल्ली के टीकरी, सिंघु, और गाजीपुर बॉर्डर पर लोहे और सीमेंट की दिवारे बना दी गईं हैं। इस मुद्दे को राजनीतिक तूल देने के लिए अब कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, भारत सरकार आप पुल का निर्माण करों दिवार का नहीं।` वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, `प्रधानमंत्री, अपने किसानों से ही युद्ध?` इससे पहले राहुल गांधी ने 28 जनवरी को एक बड़ा ट्वीट कर लिखा, एक साइड चुनने का समय है। मेरा फैसला साफ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं।
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि `पीएम हमारे किसान-मजदूर पर वार करके भारत को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसान और स्थानिय लोगों के बीच हुए पथराव का जिक्र करते हुए कहा, `ना गाजीपुर में पुलिस तैनात करके ना सिंघु पर पथराव करके ना किसी और साजिश से किसान का हौसला तोड़ पाओगे पूरा देश उनके साथ खड़ा है, उन्हें आप डरा-धमका नहीं सकते। फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा।
6 फरवरी को भारत में चक्का जाम का ऐलान
वहीं दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर सरकार से असंतुष्ट चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। यह चक्का जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच रखा जाएगा। इसमें देशभर के किसान नेशनल और स्टेट हाईवे जाम करेंगे, ताकि सरकार को चेताया जा सके कि वो किसानों को कमजोर समझने की भूल न करे। किसानों ने इंटरनेट सेवा के बाद ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।