National

सूचना के त्वरित आदान-प्रदान, पारदर्शिता ने भ्रष्टाचार पर लगाया अंकुश: बिरला

नयी दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित केन्द्रीय सूचना आयोग के 15वें वार्षिक अधिवेशन पर केन्द्रीय सूचना आयोग की सराहना करते हुए कहा कि जन कल्याण एवं पारदर्शिता के मूल्यों का परिचय देते हुए सूचना आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त किया है और सूचना के त्वरित आदान-प्रदान एवं पारदर्शिता ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है।श्री बिरला ने कहा कि 75 वर्ष की लोकतांत्रिक यात्रा में देश ने सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

विधि निर्माण का उल्लेख करते हुए उन्हाेंने कहा कि जन कल्याण के मूल्यों तथा जनादेश के आधार पर केंद्र एवं राज्य स्तर पर विधि संस्थाओं ने जनता को अधिकार दिलाने में व्यापक कार्य किया है और शासन-प्रशासन की जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की है।लोकसभा अध्यक्ष ने सूचना का अधिकार अधिनियम से आने वाले व्यापक परिवर्तन का उल्लेख करते हुए सूचित किया कि ई-गवर्नेंस, सूचना के त्वरित आदान-प्रदान एवं ग्रामीण स्तर तक आने वाली पारदर्शिता ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है तथा विधि शासन को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विज़न में भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बड़ी भूमिका है, जो कि जन भागीदारी के आधार पर सुनिश्चित की जा रही है।

श्री बिरला ने जनता के शासन प्रशासन पर बढ़ते विश्वास का उल्लेख करते हुए कहा कि आरटीआई से जुड़े त्वरित जानकारी एवं पारदर्शी कार्यान्वन से जनता का विश्वास सशक्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिशा में उठे कदम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ मिला है। उन्होंने आरटीआई के दुरुपयोग से सावधान रहने का उद्घोष किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आरटीआई दाखिल करने वाले की मंशा का अध्ययन करना आवश्यक है तथा ऐसे कदमों से और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है।

लोकसभा अध्यक्ष ने अंत में आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित इस अधिवेशन में सभी हितधारकों को सार्थक चर्चा संवाद के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं भू-विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: