Sports

पंजाब ने चटाई रॉयल्स को धूल, काम नहीं आया संजू सैमसन का शतक

चेन्नई । सोमवार को हुए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल के चौथे मुकाबले में रॉयल्स को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंदों में 64 रन, 6 छक्के, 4 चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए। राहुल ने क्रिस गेल (40) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। राहुल और हुड्डा की पारियों की बदौलत पंजाब की टीम अंतिम 8 ओवरों में 111 रन जोड़ने में सफल रही।
काम नहीं आया संजू सैमसन का शतक

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन (19 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) के ताबड़तोड़ शतक लगाया। लेकिन उनके शतक के बावजूद रॉयल्स की टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। वहीं, सैमसन के अलावा रॉयल्स का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इसके साथ ही पंजाब की टीम की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालांकि, रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। बता दें कि, टीम ने खाता खोले बिना ही बेन स्टोक्स का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को कैच थमा दिया। सैमसन ने शमी पर चौके, जबकि मनन वोहरा ने जाय रिचर्डसन पर छक्के के साथ खाता खोला। रिचर्डसन के इस ओवर में मुरुगन अश्विन ने बाउंड्री पर वोहरा का कैच लपक लिया।

बता दें कि, इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (31 रन पर तीन विकेट) ने तीसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (14) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच करा दिया। वहीं, राहुल ने आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिके तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस (41 रन पर दो विकेट) का स्वागत चौके के साथ किया। गेल ने भी सतर्क शुरुआत के बाद मुस्ताफिजुर रहमान और मॉरिस पर चौके जड़े। इसके साथ ही गेल ने राहुल तेवतिया पर भी चौका और छक्का जड़ा, लेकिन रियान पराग की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर स्टोक्स को कैच दे बैठे।

कप्तान के एल राहुल ने तेवतिया और फिर शिवम दुबे पर छक्के के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने इसके बाद तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने दुबे पर दो छक्के जड़ने के बाद गोपाल के ओवर में तीन छक्के मारकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। हुड्डा ने मॉरिस पर छक्के और फिर एक रन के साथ सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने इसके बाद सकारिया पर भी लगातार तीन चौके मारे। पंजाब के कप्तान ने 18वें ओवर में मॉरिस पर दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, मॉरिस के इसी ओवर में हुड्डा गेंद को हवा में लहराकर पराग को कैच दे बैठे, जबकि सकारिया ने पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन का शानदार कैच लपका। राहुल ने सकारिया के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद जब छक्के के लिए जा रही थी, तो तेवतिया ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button