Breaking News

परिचारक से हाजिरी लगवाने वाली प्रधानाचार्य निलंबित

अपर शिक्षा निदेशक राजकीय ने प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन की कार्रवाई.जीआइसी की पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य पर बायोमीट्रिक मशीन से छेड़छाड़ का आरोप.एडी बेसिक व जीआइसी प्रधानाचार्य की दो सदस्यीय टीम ने प्रकरण की जांच.

मीरजापुर । राजकीय बालिका इंटर कालेज बरौंधा की प्रभारी प्रधानाचार्य ज्योति गोयल पर विद्यालय में बायोमीट्रिक मशीन में अपनी आइडी पर परिचारक रामपोश की अंगुली फीड कराकर हाजिरी लगवाने का आरोप है। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने दस प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की। उन्होंने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी को जांच की जिम्मेदारी दी है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक कामताराम पाल ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य ज्योति गोयल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की थी। वहीं एक हाथ से अपनी तो दूसरे से प्रधानाचार्या की हाजिरी लगाने वाले परिचारक रामपोश को पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने निलंबित कर दिया है। राजकीय बालिका इंटर कालेज बरौंधा के प्रभारी प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने डीआइओएस से जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्या ज्योति गोयल का जुलाई और अगस्त 2022 की बायोमीट्रिक उपस्थिति का अवलोकन व अगस्त महीने की उपस्थिति पंजिका का मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि इनके आकस्मिक अवकाश और अनुपस्थित रहने के दिनांक में भी उपस्थिति दर्ज है।

आशंका जताई गई कि बायोमीट्रिक मशीन में छेड़छाड़ की गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एडी बेसिक विंध्याचल मंडल डाॅ. फतेह बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य जीआइसी राज कुमार दीक्षित से प्रकरण की जांच कराई और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। वहीं तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य ज्योति गोयल का कहना है कि विद्यालय में बीते 10 जुलाई के आसपास बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई थी। इसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने छह अगस्त को प्रभार लिया। बीते 25 अगस्त से वह अवकाश पर थी। अपने कार्यकाल में बायोमीट्रिक हाजिरी के बाद से वेतन आहरण भी नहीं कराया है। इसके चलते उन्हें जानकारी नहीं हुई। यह तकनीकी खामी के चलते हो सकता है। सीसीटीवी कैमरे से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: